बिलासपुर:सीपत थाना क्षेत्र में एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती से दोस्ती की और फिर तीन साल तक नर्सिंग की छात्रा से शारीरिक शोषण करता रहा. छात्रा जब शादी की बात करती थी, तो युवक परिजनों की मर्जी के बगैर शादी नहीं करने की बात कहकर टालमटोल करता था. परेशान छात्रा ने मामले की शिकायत थाने में की है. रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
Bilaspur News: शादी का झांसा देकर छात्रा से यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार - यौन शोषण
बिलासपुर में नर्सिंग की छात्रा से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी लगातार तीन साल तक छात्रा से यौन शोषण करता रहा और शादी की बात को टालता रहा. तब जाकर छात्रा ने मामले की शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस का बयान:सीपत थाना प्रभारी हरीश टांडेकर ने बताया कि, 14 मई को शिकायतकर्ता ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई . शिकायत में पीड़िता ने बताया कि जून 2019 में बिलासपुर में नर्सिंग के फॉर्म भरने के लिए गई थी. इसी बीच ग्राम बिटकुला के रहने वाले युवक से उनकी जान पहचान हो गई. एक दूसरे से मोबाइल पर बातचीत करने लगे और फिर युवक के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर वर्ष 2019 से लगातार 2022 तक अलग-अलग जगह पर उसका शारीरिक शोषण किया. फिर छात्रा ने जब शादी करने की बात की, तो युवक ने शादी से साफ इंकार कर दिया और अपने परिवार की मर्जी के बगैर शादी नहीं करने की बात कहने लगा"
पुलिस ने किया गिरफ्तार:रिपोर्ट दर्ज होने पर सीपत पुलिस युवक की तलाश में जुट गई. इसी बीच आरोपी युवक के बिलासपुर में होने की जानकारी पुलिस को मिली. इस पर सीपत पुलिस ने युवक को बिलासपुर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.