बिलासपुर: जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. केंद्रीय जेल से पेशी पर बिल्हा व्यवहार न्यायालय लाए गए दो आरोपी कोर्ट के सामने से भाग खड़े हुए. मौके पर मौजूद पुलिस आरक्षकों ने किसी तरह एक आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. वहीं दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपियों का नाम लकी शर्मा और सोनू साहू बताया जा रहा है.
बड़ी लापरवाहीः कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया आरोपी हुआ फरार - कोर्ट के सामने से आरोपी फरार
बिलासपुर के बिल्हा व्यवहार न्यायालय में पेशी पर लाया गया दो आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गए है. इनमें से एक आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. वहीं दूसरा आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक कैदियों से भरा वाहन बिल्हा कोर्ट के सामने पहुंचा. जैसे ही पुलिसकर्मी चाय पीने के लिए नीचे उतरे आरोपी लकी शर्मा और सोनू साहू गाड़ी का दरवाजा खोल नीचे उतर गए और हथकड़ी से हाथ छुड़ाकर खेत की तरफ भागने लगे. आरोपियों को भागते देख पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. भगदड़ देख मौके पर मौजूद डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने आरोपी लकी शर्मा को दौड़ाकर पकड़ लिया. वहीं एक आरोपी भागने में कामयाब रहा. पकड़े गए आरोपियों को बिल्हा थाने के सुपुर्द किया गया है.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
दोनों ही आरोपी मनेंद्रगढ़ और कोतमा के रहने वाले हैं और सकरी क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में जेल में बंद थे. फिलहाल बिल्हा पुलिस ने मामले में दोनों ही आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.