बिलासपुर : गौरेला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर एक साल से फरार दुष्कर्म के आरोपी को उसके ही घर से गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
एक साल बाद पकड़ा गया रेप का आरोपी, घर में घुसकर महिला की लूटी थी आबरू - दुष्कर्म की घटना
दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर एक साल से फरार आरोपी को पुलिस ने घर दबोचा है. आरोपी ने पीड़िता के घर में घुसकर सके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था
दरअसल, एक साल पहले एक विवाहिता ने अपने परिजनों के साथ गौरेला थाने में पहुंचकर शिकायत की थी कि उसी के गांव का रहने वाला ज्ञान सिहं ने 20 जून 2018 की रात उसके घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. उस वक्त महिला घर में अकेली थी.
घटना के बाद पीड़िता ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद घरवालों ने पीड़िता के साथ थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. शिकायत की भनक लगने पर आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने मुखबिरों से मिली सूचना पर आरोपी ज्ञानसिंह को एक साल बाद उसी के घर में दबिश देकर धर दबोचा.