बिलासपुर:रतनपुर थाना के बेलपारा मेन रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. एक्सीडेंट में कार सवार दंपति को गंभीर चोटें आईं हैं.
कार सवार दंपति बिलासपुर से कोरबा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने कार को ठोकर मार दी. हादसे के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना 112 को दी. सूचना पर तत्काल घायलों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया. रतनपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. रतनपुर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार दंपति के परिवार के अन्य सदस्य दूसरी कार में थे. जिन्हे घटना की सूचना दी गई. ट्रेलर ड्राइवर घटनास्थल पर गाड़ी छोड़ फरार हो गया. रतनपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रायपुर में लॉकडाउन के दौरान 8 सड़क हादसों में 4 की हुई मौत
प्रदेश में थम नहीं रहे सड़क हादसे, हो रही मौतें
महासमुंद में दो लोगों की मौत
महासमुंद में एनएच 53 पर 23 अप्रैल को सिंघोडा मंदिर के पास कार और कंटेनर की आमने सामने की टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने घर पश्चिम बंगाल जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
कोंडागांव में दो सगे भाइयों की मौत
कोंडागांव में जगदलपुर-रायपुर हाई-वे में भानपुरी के पास दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों समेत एक एएनएम छात्रा की मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक सगे भाई थे. तीनों मृतक सुकमा जिले के गादीरास के रहने वाले थे. 21 अप्रैल को घोड़ागांव के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पुल के ऊपर चढ़ गई. जिसमें सवार 24 साल के सागर राव और 27 साल के पृथ्वी राव मौके पर ही मौत हो गई.
बलौदाबाजार में ट्रक ड्राइवर की मौत
लॉकडाउन के बाद खाली सड़कों पर भारी वाहनों की गति तेज हो गई है. तेज रफ्तार के कारण 21 अप्रैल को एक ट्रक ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि लहौद में अंगूर से भरी एक ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में लोहे से भरी दूसरे ट्रक से जा टकराया. जिससे अंगूर से भरे ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर के बाद लोहे से भरे ट्रक को छोड़कर उसका ड्राइवर भाग गया.