छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Accident In Bilaspur: नेशनल हाईवे पर अज्ञात गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत - मोहभठ्ठा धूमा मोड़

नेशनल हाईवे पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. बावजूद इसके गाड़ियों की रफ्तार पर किसी तरह का अंकुश नहीं लग पा रहा है. इसके लिए जिम्मेदार विभाग ने भी मौन साध रखा है. इस हीलाहवाली के चलते बेकसूर लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. Accident In Bilaspur

Accident In Bilaspur
गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत

By

Published : Jun 13, 2023, 11:26 PM IST

बिलासपुर:नेशनल हाईवे पथरिया मोहभठ्ठा मोड़ के पास मंगलवार को अज्ञात गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला के साथ ही 2 अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सरगांव के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

7 साल की बच्ची भी हुई है घायल:घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है. मोहभठ्ठा धूमा मोड़ के पास बिलासपुर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने ग्राम बावली से आ रहे बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. गाड़ी ने बाइक सीजी 28 के 9716 को पीछे से टक्कर मारी. इसमें बाइक सवार महिला कचरा बाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके साथ बैठी 7 साल की दुर्गेशवरी घायल हो गई. टक्कर में बाइक चालक प्रकाश कौशिक को भी चोट आई है. दोनों घायलों को राहगीरों की मदद से सरगांव के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

kanker Road Accident: तेज रफ्तार कार ट्रक से भिड़ी, 1 की मौत 2 घायल
Ambikapur Road Accident: भाई की बारात में शामिल होने बाइक से निकला था युवक, छग शासन लिखी गाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर
Kanker Road Accident: दोस्तों के साथ खड़ा युवक अचानक स्कूटी से कांकेर बाइपास की ओर निकला और वापस नहीं लौटा

तीन दिन पहले टोल नाका पर भी हुई थी एक मौत:जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीते दिनों सरगांव टोल नाका के पास सहायक आबकारी अधिकारी विष्णु साहू की भी कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई थी. इस दुर्घटना में विष्णु साहू की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं उसकी पत्नी घायल हो गई थी, जिसे रायपुर रेफर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details