बिलासपुर:सीपत थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट मे ले लिया.जिसके बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा.घटना के बाद लोगों ने चक्का जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
Accident in bilaspur : बाइक सवार को घसीटते हुए मकान में घुसा ट्रेलर, युवक की मौत के बाद हंगामा - तेज रफ्तार ट्रेलर
सीपत थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद रहवासियों ने चक्काजाम कर हंगामा किया. bilaspur Accident News
कहां की है घटना :पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र के गांव के पास की है. जहां मटियारी गांव के रहने वाले आनंद गिरि गोस्वामी बुधवार की शाम बाइक में सवार होकर घूमने के लिए निकला था. इसी दौरान गांव के बाहर बेलतरा चौक के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसको टक्कर मार दिया. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गया. ट्रेलर की रफ्तार तेज होने के कारण बाइक सवार युवक को दूर तक घसीटते ले गया, अनियंत्रित ट्रेलर पास के मकान के दीवार में जाकर घुस गया. गनीमत रही कि इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई. वहीं घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से भागने की कोशिश की तभी आसपास के लोगों ने उसे धर दबोचा.
रहवासियों ने किया चक्काजाम : लगातार हो रही दुर्घटना से आसपास के लोग गुस्से में थे. ऐसे में एक और दुर्घटना के बाद चक्का जाम कर ट्रेलर में तोड़फोड़ कर दी. साथ ही इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने में देरी होने पर बिलासपुर से बलोदा जाने वाले रोड पर वाहनों की कतार लग गई. सीपत थाना प्रभारी हरीश टाडेकर ने लोगों को समझाइश दी. लेकिन लोग मानने तैयार नहीं हुए. मृतक के परिवार वाले को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद तात्कालिक सहायता राशि मिलने के बाद मामला शांत हुआ पुलिस ने दुर्घटना में एफआई आर दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.