छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के एनटीपीसी सीपत प्लांट में हादसा, स्टोरेज टैंक ब्लास्ट में एक कर्मी की मौत - employee died in storage tank blast at NTPC Sipat

Accident at NTPC Sipat plant in Bilaspurबिलासपुर के एनटीपीसी सीपत में बड़ा हादसा हुआ है. प्लांट के स्टोरेज टैंक में ब्लास्ट हो गया. जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि स्टोरेज टैंक की टेस्टिंग हो रही थी. तभी यह हादसा हुआ है.storage tank blast at NTPC Sipat Bilaspur

storage tank blast at NTPC Sipat Bilaspur
एनटीपीसी सीपत प्लांट में हादसा

By

Published : Nov 2, 2022, 6:58 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर एनटीपीसी सीपत प्लांट में एक हादसा हुआ है. इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई. सीपत एनटीपीसी प्लांट के स्टोरेज टैंक में ब्लास्ट की वजह से यह दुर्घटना घटी. दुर्घटना में जिस कर्मचारी की मौत हुई है. वह नॉन एग्जीक्यूटिव पद पर कार्यरत था.Accident at NTPC Sipat plant in Bilaspur

स्टोरेज टैंक में टेस्टिंग के दौरान हुआ ब्लास्ट: यह ब्लास्ट स्टोरेज टैंक में टेस्टिंग के दौरान हुआ है. स्टोरेज टैंक में ब्लास्ट के कारण कर्मचारी नरेंद्र मिश्रा की मौत हो गई. जानकारी मिली है कि जब ऐश डाइक में गाय के गोबर मल्चिंग के लिए बनाने का कार्य चल रहा था. तभी परीक्षण करते समय मल्चिंग मशीन स्टोरेज टैंक फट गया. जिसमें नरेंद्र मिश्रा की मौत हो गई. एनटीपीसी प्रबंधन मामले की जांच में जुट गया है. storage tank blast at NTPC Sipat Bilaspur. हादसे की जांच सीपत पुलिस के द्वारा की जा रही है.

सीपत प्लांट हादसे का शिकार हुए कर्मचारी की फोटो

ये भी पढ़ें: SECR ने 22 साल में रचा इतिहास, बिलासपुर रेल जोन बना कमाऊ पूत

बिजली उत्पादन के लिए जाना जाता है एनटीपीसी सीपत प्लांट: एनटीपीसी सीपत प्लांट में विद्युत का उत्पादन होता है. यह प्लांट सामाजिक विकास के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है. कोयला से यहां बिजली बनाने का काम किया जा रहा है. बिजली उत्पादन के क्षेत्र में एनटीपीसी सीपत का खासा योगदान है. एनटीपीसी सीपत में 660 मेगावाट की इंकाइया स्थापित है. सीपत प्लांट से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा और दमन दीव को बिजली सप्लाई होती है. ऐसे में अगर इस तरह के प्लांट में हादसा होता है तो वह इस प्लांट की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details