छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ACB ने कोटा बीईओ ऑफिस में मारा छापा, रिश्वत लेते रंगें हाथों पकड़ाया क्लर्क - बिलासपुर न्यूज

बिलासपुर कोटा के बीईओ ऑफिस में पदस्थ क्लर्क को ACB की टीम ने 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है.

ACB raids Kota BYO office Clerks caught red handed taking bribe
ACB ने कोटा बीईओ ऑफिस में मारा छापा

By

Published : Jan 31, 2020, 3:26 PM IST

बिलासपुर: कोटा बीईओ ऑफिस में एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए एक क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

ACB ने कोटा बीईओ ऑफिस में मारा छापा

मामला अक्टूबर 2019 का है, कोटा विकासखंड के नवागांव के शासकीय स्कूल के छात्र अंकित यादव की एनीकट में डूबने से मौत हो गई थी, बेटे के मौत के बाद शासन की ओर से मिलने वाली सहायता राशि के लिए मृतक के पिता दिलहरन यादव ने कोटा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी को आवेदन दिया था, मृतक के पिता से सहायता राशि दिलाने के एवज में कोटा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 बेदुराम केवर्थ ने 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. मामले की शिकायत मृतक के पिता ने बिलासपुर ACB के दफ्तर में की थी, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत की जांच कराई.

रिश्वत लेने वाला क्लर्क

पढ़े: शनिवार को पेश होगा आम बजट, रायपुर रेलवे को है ये उम्मीद

जांच में रिश्वत की शिकायत सही होने के बाद 31 जनवरी को योजनाबद्ध तरीके से दिलहरन को कार्यालय भेजा गया, जहां पर आरोपी क्लर्क ने रिश्वत की रकम को पीड़ित से लिया. इसके बाद ACB बिलासपुर की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया. फिलहाल ACB आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details