बिलासपुर : यास्मीन सिंह की राज्य शासन के आदेश खिलाफ दाखिल याचिका पर जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने सुनवाई करते हुए बड़ी राहत दी है. हाईकोर्ट ने यास्मीन सिंह के खिलाफ ACB की जांच पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है. मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी. यास्मीन सिंह के खिलाफ गलत नियुक्ति, जरूरत से ज्यादा भुगतान, सहित तमाम मामलो में कांग्रेस के उचित शर्मा ने शिकायत की थी.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह की पत्नी यास्मीन सिंह की नियुक्ति को लेकर राज्य शासन को शिकायत मिली थी. शिकायत के बाद राज्य शासन ने इस मामले की जांच का जिम्मा ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) को दिया था. शासन के इस आदेश के खिलाफ यास्मीन सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई के बाद सिंगल बेंच ने ACB की कार्रवाई पर आगामी सुनवाई तक रोक लगा दी है.