छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur Sanju Tripati murder case : संजू त्रिपाठी हत्याकांड के फरार दो शूटर यूपी से गिरफ्तार

बिलासपुर के चर्चित हिस्ट्रीशीटर संजीव त्रिपाठी के हत्याकांड Bilaspur Sanju Tripati murder case के मामले में दो फरार शूटर को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया Absconding shooters of Sanju Tripathi murder case arrested है. वहीं बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है. आपको बता दें कि बिलासपुर के कुदुदंड में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर और प्रॉपर्टी डीलर संजू त्रिपाठी की जमीन विवाद मामले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में संजू त्रिपाठी के भाई कपिल त्रिपाठी Kapil Tripathi brother of Sanju Tripathiऔर पिता जय नारायण त्रिपाठी की संलिप्तता सामने आई थी. shooters of Sanju Tripathi murder case arrested

Absconding shooters of Sanju Tripathi murder case arrested
संजू त्रिपाठी हत्याकांड के फरार शूटर्स अरेस्ट

By

Published : Dec 26, 2022, 8:11 PM IST

बिलासपुर :संजू त्रिपाठी हत्याकांड Bilaspur Sanju Tripati murder case के मामले में पुलिस ने उसके भाई कपिल त्रिपाठी पिता जय नारायण त्रिपाठी,एक महिला और सटोरिया प्रेम श्रीवास सहित शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था. बाकी फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी. इसी बीच मामले में पकड़े गए सटोरिया प्रेम श्रीवास से हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों के बारे में पुलिस ने पूछताछ की. तब पता चला कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रहने वाले सावन पाठक, अभिषेक मिश्रा भी इसमें शामिल हैं. जिन्हें पुलिस ने वाराणसी में दबिश देकर पकड़ shooters of Sanju Tripathi murder case arrested लिया.

पिस्टल देने में की थी मदद : पूछताछ में उत्तर प्रदेश वाराणसी के ग्राम कमली चौबेपुर के रहने वाले सावन पाठक ने बताया कि ''आरोपी प्रेम श्रीवास से मोबाइल पर बात कर 13.12 2002 को एक नग पिस्टल लेकर वाराणसी से बस में बैठकर बिलासपुर आया और सीपत चौक में उससे संपर्क किया. तब प्रेम श्रीवास उसे अपनी कार में बैठाकर कपिल त्रिपाठी के फार्म हाउस में ले गया. जहां पर पिस्टल देकर आरोपी वापस वाराणसी चला गया.''



वाराणसी कोर्ट से अरेस्ट हुआ दूसरा आरोपी :वहीं मामले मे पकड़े गए आरोपी अभिषेक ने बताया कि ''10 नवंबर 2022 को वाराणसी न्यायालय में दानिश अंसारी और ताबीज अंसारी नाम के युवक से उसकी मुलाकात हुई. दोनों ने बिलासपुर में कांड करने का 1 लाख रूपए मिलने की बात कही. जिस पर काम के लिए वो तैयार हो गया. 14 नवंबर 2022 को ताबीज और दानिश के साथ वह बस में बैठकर वाराणसी से बिलासपुर पहुंचा. जहां आरोपी प्रेम श्रीवास ने रुकने की व्यवस्था कराई. वहीं 16 नवंबर 2022 को इनसे मुलाकात करने कपिल त्रिपाठी पहुंचा और एक व्यक्ति की हत्या कराने की बात कहकर प्लान समझाते हुए एक कट्टा और दो पिस्टल को दिखाकर उनसे कहा कि जिस व्यक्ति की हत्या करना है वह स्कूल या चौराहे में अक्सर आते-जाते रहता है.''

ये भी पढ़ें- उद्योगपति पिता बना नाबालिग बेटी की अस्मत का लूटेरा


रेकी के बाद जुटाए गए और हथियार :कपिल त्रिपाठी के बताए जगह पर आरोपियो ने रेकी की. जिसके बाद ताबीज ने घटना में और हथियार की जरूरत कहकर 17 नवंबर 2022 को तीनों वापस चले गए. कुछ दिनों बाद ताबीज फोन करके दानिश को फिर से वाराणसी न्यायालय के पास बुलाया और और कहा कि कपिल त्रिपाठी एक व्यक्ति की हत्या करने के एवज में 1 लाख देने के लिए तैयार हो गया है. तब अभिषेक, दानिश और ताबीज के साथ बस में बैठकर बिलासपुर आ गया. जहां तीनों बिलासपुर में कपिल त्रिपाठी के फॉर्म हाउस में रुके. तब कपिल त्रिपाठी Kapil Tripathi brother of Sanju Tripathi ने बताया कि जमीन विवाद के कारण वह अपने बड़े भाई की हत्या कराना चाहता है. 26 नवंबर को सभी लोग सावाताल फॉर्महाउस में जाकर उस समय रेकी भी किए. इस दौरान अभिषेक 27 नवंबर को घर में काम आ जाने से वापस चला गया. इस दौरान दानिश और ताबीज बिलासपुर में ही रुके थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया है और अन्य फरार शूटर्स की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details