छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Absconding Robbery Accused Arrested : डकैती का फरार आरोपी दस साल बाद गिरफ्तार, कबाड़ का कर रहा था धंधा

Absconding Robbery Accused Arrested पेंड्रा पुलिस ने लूट और डकैती के आरोपी को दस साल बाद गिरफ्तार किया है.आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.जबकि इसके सभी साथी गिरफ्तार कर लिए गए थे.

Absconding Robbery Accused Arrested
डकैती का फरार आरोपी दस साल बाद गिरफ्तार

By

Published : Jul 7, 2023, 1:42 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :पेंड्रापुलिस ने 10 साल लूट के पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है.आरोपी को दस साल से पुलिस ढूंढ रही थी.इस दौरान उसने कई ठिकाने बदले.लेकिन आखिरकार अपने अंजाम तक पहुंच गया. जिले के एसपी योगेश पटेल ने थाने में सभी स्थायी वारंटियों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद बाइक सवार से नकदी और मोबाइल लूटने वाले आरोपी को 10 साल बाद गिरफ्तार किया गया.

क्या था मामला :घटना अप्रैल 2013 की है.जब लाटा गांव के पास सूरजपुर जिले के बृजमोहन गोंड़ की बाइक रुकवाकर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.इस मामले में साइबर सेल की मदद से नाबालिग समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था. पुलिस ने आरोपियों के पास से स्कॉर्पियो, लूटी गई बाइक, देसी कट्टा समेत नकदी बरामद की थी.वहीं एक आरोपी अल्फात पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.लेकिन पुराने मामले को खोलने पर अल्फात की लोकेशन पुलिस को मिल गई.

''मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के कोतमा लहसुई निवासी अल्फात खान के ठिकाने में दबिश दी गई. जहां पर आरोपी अल्फाज खान कबाड़ खरीदने का काम करता था. पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया.लेकिन पेण्ड्रा थाना की टीम ने आरोपी को दबोचकर गिरफ्तार किया.पेंड्रा थाना लाकर आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई करके कोर्ट में पेश किया गया.जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.'' थाना प्रभारी,पेंड्रा

सूने मकान से 17 लाख की चोरी, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
रायपुर में चोरों का आतंक,विधानसभा क्षेत्र में लाखों की चोरी
रायपुर के माल में पति पत्नी पर चोरी का आरोप

सुनसान रास्ते में लूटते थे वाहन :आपको बता दें कि आरोपी अल्फात खान अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक सवारों को निशाना बनाता था.पहले मदद के बहाने बाइक रुकवाई जाती थी.फिर सुनसान इलाके में ले जाकर हथियारों के दम पर लूट की घटना को अंजाम देते थे.इस मामले के सभी आरोपी पकड़े गए थे.लेकिन अल्फात को पुलिस कार्रवाई की भनक लग गई थी.लिहाजा वो छिप गया था.जब पुलिस ने उसकी खोजबीन बंद की तो वो कबाड़ का धंधा करने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details