बिलासपुर :सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बाजा बजाने के नाम से विवाद होने पर युवक की पिटाई की गई . इस मामले में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इस पर पुलिस मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी. जिस पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली. सभी आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया गया.
क्या है पूरा मामला :सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि ''नवरात्रि के दौरान बाजा बजाने को लेकर मोहल्ले के लोगों का दूसरे युवकों से विवाद हो गया था. इस पर कतियापारा के रहने वाले मंगल लोनिया ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि छह अक्टूबर 2022 को तना यादव, मानस, रविदास मानिकपुरी और अंकित रजक देर रात तक डीजे बजा रहे थे. मोहल्ला वासियों ने जब मना किया तो गालीगलौज कर धमकी देते हुए लोहे की रॉड,लकड़ी से मारपीट की गई. इसमें मंगल लोनिया, प्रहलाद लोनिया और मोहल्ले की अन्य महिलाओं को भी चोट आई.''