छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

bilaspur crime news : बाजा बजाने को लेकर विवाद के बाद हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार - सिटी कोतवाली थाना

बिलासपुर में हत्या करने के बाद रायपुर में छिपे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन तीन आरोपी फरार चल रहे थे. जिसमें से एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है. सिटी कोतवाली थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

absconding murder accused arrested in bilaspur
हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 15, 2023, 1:02 PM IST

बिलासपुर :सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बाजा बजाने के नाम से विवाद होने पर युवक की पिटाई की गई . इस मामले में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इस पर पुलिस मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी. जिस पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली. सभी आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया गया.

क्या है पूरा मामला :सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि ''नवरात्रि के दौरान बाजा बजाने को लेकर मोहल्ले के लोगों का दूसरे युवकों से विवाद हो गया था. इस पर कतियापारा के रहने वाले मंगल लोनिया ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि छह अक्टूबर 2022 को तना यादव, मानस, रविदास मानिकपुरी और अंकित रजक देर रात तक डीजे बजा रहे थे. मोहल्ला वासियों ने जब मना किया तो गालीगलौज कर धमकी देते हुए लोहे की रॉड,लकड़ी से मारपीट की गई. इसमें मंगल लोनिया, प्रहलाद लोनिया और मोहल्ले की अन्य महिलाओं को भी चोट आई.''

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत :मारपीट में प्रहलाद लोनिया को गंभीर चोट आई थी. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के समय घायल की मौत हो गई. रिपोर्ट पर पुलिस ने तिफरा महामाया तालाब के पास रहने वाले आरोपी रवि उर्फ गजनी मानिकपुरी, दयालबंद नारियल कोठी मधुबर रोड के रहने वाले अंकित रजक को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आया युवक

तीन आरोपी थे फरार :फरार आरोपी संतोष यादव उर्फ तना और मानस गढेवाल और भीम उसी दिन से फरार थे. जिसकी पुलिस को तलाश थी. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी भीम देवांगन भी अटल आवास भाटागांव जिला रायपुर में छिपा हुआ है. इस पर टीआई प्रदीप आर्या ने टीम बनाकर अटल आवास भाटागांव की घेराबंदी की, जहां से फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details