छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Absconding accused arrested: दुर्ग से हथकड़ी सहित फरार आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार - बिलासपुर के उसलापुर रेलवे स्टेशन

दुर्ग के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में चोरी, लूट सहित अन्य घटनाओं की वारदात को अंजाम देने वाला युवक हथकड़ी सहित फरार हो गया था. जिसे एसीसीयू की टीम ने उस्लापुर स्टेशन मे दबिश देकर गिरफ्तार किया है. दुर्ग जिले मे युवक के विरुद्ध चार अलग-अलग स्थानों में अपराध पंजीबद्ध है.

Absconding accused arrested
हथकड़ी सहित फरार आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार

By

Published : Jan 27, 2023, 11:03 PM IST

बिलासपुर: दरअसल दुर्ग के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के आईएचएसडीपी आवास जवाहर नगर के रहने वाले इमरान खान बीते 18 जनवरी के क्षेत्र मे रहने वाले ट्रांसपोर्टर के घर पर रात के समय घुसकर पलंग के नीचे छीप गया था. इसी बीच उसके साथी राकेश घर के बाहर नजर बनाए हुआ था और मौका देखकर वह भी घर पर घुस गया और चोरी की घचना को अंजाम दिया.

ट्रांसपोर्टर के घर से बाहर निकलते ही लूट की घटना:ट्रांसपोर्टर रात के समय किसी काम से रायपुर जाने के लिए निकल गया तो बाहर मे नजर बनाए उसके सहयोगी राकेश ने घर के भीतर घुसे इमरान खान को मैसेज किया. जिसके बाद अंदर घुसे इमरान ने दरवाजा खोलकर राकेश सिंह को भी घर के भीतर ले गया. इस दौरान घर पर महिला अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी।इसी बीच लूट की नियत से घर पर घुसे लूटेरे आरोपी ने महिला के सात साल के छोटे बेटे के गले पर चाकू अड़ा दिया. इसके साथ ही महिला के मुंह पर टेप चिपका दी आरोपियों ने उनसे नगद रुपए और सोने कि चेन लूट कर फरार हो गया. लूट के अगले दिन ही मामले में वैशारी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद वैशाली नगर पुलिस ने अगले दिन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई मे जुटी थी.

बाथरूम जाने के बहाना कर फरार हुआ:वहीं थाने में 20 जनवरी की शाम को बाथरूम जाने के बहाने से दोनों आरोपी ड्यूटी पर तैनात हवलदार अंकालूराम कुंजाम को धक्का देकर भाग गया और भागने के बाद पुलिस के हाथ पाव फुल गये. हथकड़ी सहित फरार आरोपियो को तलाशने शहर के चारो तरफ पुलिस सक्रिय हो गई. जिसके बाद राकेश उर्फ दाऊ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इमरान खान को पकड़ने मे सफल नहीं हो पाये थे.

यह भी पढ़ें: Attempt to kill encroachment officer in bilaspur: अतिक्रमण प्रभारी पर हमले के बाद कर्मचारियों में दहशत, पुलिस सुरक्षा की मांग

टीम ने युवक को उसलापुर स्टेशन से पकड़ा:वहीं इमरान मौका देखकर बाहर फरार हो गया था. वहां से भागने के बाद आरोपी बिहार के पटना चला गया था. उसके बाद बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस से डोंगरगढ़ जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को उसकी जानकारी मिली तब ट्रेन बिलासपुर के उसलापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. इसी बीच दुर्ग पुलिस बिलासपुर पुलिस से संपर्क कर इस मामले की पूरी जानकारी दी गई तो एसएसपी के निर्देश पर एसीसीयू की टीम ने युवक को उसलापुर स्टेशन से पकड़ लिया और इसकी सूचना वैशाली नगर पुलिस को दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details