छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अभिषेक सिंह को हाईकोर्ट से राहत, चिटफंड मामले में दंडात्मक कार्रवाई पर लगाई रोक - बिलासपुर

चिटफंड मामले में FIR दर्ज होने के बाद अभिषेक सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मामले में दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है.

अभिषेक सिंह को हाईकोर्ट से राहत

By

Published : Sep 24, 2019, 10:50 PM IST

Updated : Sep 24, 2019, 11:39 PM IST

बिलासपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने अभिषेक सिंह पर चिटफंड मामले में दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है.

अभिषेक सिंह को हाईकोर्ट से राहत, चिटफंड मामले में दंडात्मक कार्रवाई पर लगाई रोक

दरअसल, चिटफंड मामले में अभिषेक सिंह पर राजनांदगांव में मामले दर्ज हैं. इन मामलों में हाईकोर्ट ने दंडात्मक कार्रवाई करने पर रोक लगा दी है. इस मामले में बीते 16 सितंबर को हाईकोर्ट ने बहस के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया.

पढ़ें :चित्रकोट उपचुनाव के लिए जनता कांग्रेस से बोमड़ा मंडावी होंगे प्रत्याशी

अभिषेक सिंह पर आरोप है कि, उन्होंने अनमोल चिटफंड कंपनी के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभाई है. छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में निवेशकों ने पूर्व सांसद पर आरोप लगाए थे. लोगों का आरोप था कि अभिषेक सिंह ने कंपनी की ब्रांडिंग की थी. इसीलिए निवेशक कंपनी के झांसे में आ गए. हाईकोर्ट में अभिषेक सिंह की ओर से इन सभी एफआईआर को खारिज करने की याचिका दायर की गई है. अभिषेक की ओर से 6 अलग-अलग याचिकाएं लगाईं गईं थीं.

Last Updated : Sep 24, 2019, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details