बिलासपुर: बिलासपुर में भी किसान आंदोलन के समर्थन में कई संगठन के साथ आम आदमी पार्टी भी सक्रिय दिखी. शहर के नेहरू चौक पर आप कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन के समर्थन में धरना दिया.
बिलासपुर: किसानों के समर्थन में उतरी 'आप' - aam aadmi protest in bilaspur
कृषि कानून के विरोध में बिलासपुर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि जो आंदोलन किसानों के द्वारा चलाया जा रहा है, वे उस आंदोलन के साथ हैं.
पढ़ें :रायपुर: मोदी के 'मन की बात' का किसानों ने थाली बजाकर किया विरोध
मंगलवार को सरकार और किसानों के बीच बातचीत
देशभर लाखों किसान इन दिनों नए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. नए कृषि कानूनों को वापस लेने पर आंदोलित किसान एकजुट नजर आ रहे हैं. 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी और किसानों के बीच बाचतीच होगी. 40 किसान संगठनों से बातचीत के बाद इस बैठक के लिए सहमति बनी. बूढ़ा तालाब में भी किसानों ने मोदी के मन बात कार्यक्रम का विरोध किया. उन्होंने थाली बजाकर अपनी आवाज बुलंद की.