छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur AAP Rally: बिलासपुर में आप की महारैली, 2 जुलाई को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भरेंगे हुंकार - अरविंद केजरीवाल

2 जुलाई को बिलासपुर में आप की महारैली है. खास बात यह है कि इस महारैली में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान भी शामिल होंगे.

Aam Aadmi Party rally in Bilaspur
बिलासपुर में आप की महारैली

By

Published : Jun 10, 2023, 8:20 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 12:49 PM IST

बिलासपुर में आप की महारैली

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को अब छह महीने से भी कम समय बचा हुआ है. ऐसे में आम आदमी पार्टी भी छत्तीसगढ़ में एक्टिव मोड में नजर आ रही है. आप के छत्तीसगढ़ सहप्रभारी गुरिंदर सिंह गैरी बिरिंग शनिवार को बिलासपुर पहुंचे. उन्होंने आप की चुनावी तैयारियों की जानकारी दी और कार्यकर्ताओं को बूस्टअप किया. बिलासपुर में 2 जुलाई को आप की महारैली है. इस महारैली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल होंगे.

आप छत्तीसगढ़ में एक्टिव:छत्तीसगढ़ सहप्रभारी गुरिंदर सिंह गैरी बिरिंग ने कहा कि "आप की महारैली को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव, एक एक घर पहुंच रहे हैं. हम लगातार प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ की जनता से संवाद कर रहे हैं. हमें सकारात्मक रिजल्ट मिल रहा हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि जनता ने अब की बार परिवर्तन का मन बना लिया है. आम आदमी पार्टी प्रदेश में मूलभूत सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, किसानों की समस्या, जनजातियों के हक और जनसुरक्षा के उन मुद्दों पर विस्तार से काम करेगी, जो पिछली सरकारों के कार्यकाल में सिर्फ खानापूर्ति बनकर रह गए हैं."


बीजेपी कांग्रेस पर हमला:छत्तीसगढ़ सहप्रभारी गुरिंदर सिंह गैरी बिरिंग ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सरकारों ने पिछले 23 सालों में सिर्फ काम का दिखावा किया है. कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह विफल हो गई है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सिर्फ 5 सालों में बेहतर काम किया है. केजरीवाल दिल्ली में मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी दे रहे हैं. स्वास्थ्य जांच और दवाई भी मुफ्त है. पंजाब में भी आप की सरकार बनते ही तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में यह सब अब भी कोसों दूर है.

अजीत जोगी पार्टी छोड़कर नहीं जाते तो कांग्रेस की सरकार न बनती: सीएम बघेल
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी दूर करने लगानी होगी मोहब्बत की दुकान: चरणदास महंत
Punjab politics : CM मान बोले- सभी एक थाली के 'चट्‌टे-बट्‌टे', सिद्धू-मजीठिया ने भी साधा निशाना

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के ठीक पहले आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में एक्टिव हो गई है. लगातार आप नेताओं का दौरा छत्तीसगढ़ में चल रहा है. 2 जुलाई को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी बिलासपुर आएंगे.

Last Updated : Jun 12, 2023, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details