बिलासपुर:आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल ने दिल्ली में हुए दंगों के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया है. दंगों के सवाल पर जवाब देते हुए कोमल हुपेंडी ने कहा कि 'दिल्ली एक केंद्रशासित राज्य है. कानून व्यवस्था केंद्र के अधीन है. इसलिए राज्य सरकार इसके लिए दोषी नहीं है.
AAP ने इन दिनों देशभर में मिस कॉल के माध्यम से सदस्यता अभियान शुरू किया है. APP के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने बताया कि दिल्ली में तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पार्टी अब देशभर में खुद का विस्तार करना चाहती है. इस दौरान AAP के प्रदेश अध्यक्ष ने मिस कॉल के माध्यम से सदस्यता लेने के लिए अपील की.