गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के गौरेला इलाके के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. गुरुवार को एक प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि बीते 23 जून को उत्तरप्रदेश से एक युवक अपने गांव लौटा था. जिसे गांव के ही क्वॉरेंनटाइन सेंटर में रखा गया था.
युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और युवक को इलाज के लिए बिलासपुर कोविड 19 हॉस्पिटल रेफर किया गया है.
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में काम करता था युवक
जानकारी के मुताबिक, पॉजिटिव मिला युवक काफी समय से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में रहकर ईंट भट्ठे में काम करता था और 23 जून को अपने गांव वापस लौटा था. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने युवक को गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा था.
संक्रमित मरीज को किया गया बिलासपुर रेफर