बिलासपुर:रतनपुर क्षेत्र के ग्राम बारीडीह में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक बीते कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था और उसकी पत्नी के बीच उसका विवाद चल रहा था. युवक ने अपने घर की बाड़ी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवक के शव को फंदे से लटके उसके भाई ने देखा. युवक का नाम रूप कुमार गौड़ है. उसके तीन बच्चे हैं. रूप कुमार गौड़ बिजली खंभे लगाने और तार खींचने का काम करता था.
बीते मंगलवार रात को खाना खाने के बाद सब सो गए. रात में रूप कुमार गौड़ उठा और अपने ही मकान के पीछे बाड़ी में मौजूद बेर के पेड़ में गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. सुबह उसके भाई विनोद कुमार शौच के लिए जा रहा था, तभी उसका भाई रूप कुमार फंदे पर लटका मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें:शांत मानसरोवर डैम की बदली सूरत, नारायणपुर को मिला नया पर्यटन स्थल
आपसी विवाद हो सकती है वजह