बिलासपुर:हिर्री थाना क्षेत्र में एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक अपनी बाइक से चकरभाटा जा रहा था. इस दौरान रास्ते में एक वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई .
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना हिर्री थाना पुलिस को दी. मृतक की पहचान टिकेश्वर मरकाम मेडंपार के रूप में की गई है. इधर हादसे के तुरंत बाद आरोपी वाहन चालक भागने में कामयाब रहा. मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों का गुस्सा में झेलना पड़ा. चक्काजाम की आशंका को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में शव को सड़क से हटवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.