बिलासपुर: पेंड्रा थाना क्षेत्र में एक महिला मजदूर की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक वो ट्रैक्टर से अचानक गिर गई और ट्रॉली के नीचे आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है, साथ ही मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
पेंड्रा: करोड़ों की लागत से बन रहे स्टॉप डैम की गुणवत्ता का नहीं रखा जा रहा ख्याल
मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र के अड़भार गांव का है. जहां मझगवां गांव की रहने वाली महिला मजदूर बसंती यादव रोज की तरह सोमवार को भी ईंट भट्ठा में काम करने गई थी. सभी मजदूर ट्रैक्टर में ईंट लोडकर दूसरे गांव जा रहे थे, तभी अचानक हादसा हो गया.