छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: पेड़ पर लटकी मिली महिला की लाश, कई दिनों से थी लापता - बिलासपुर में महिला ने की आत्महत्या

बिलासपुर के बेलगहना चौकी क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल रहा है.

woman committed suicide
पेड़ पर लटकी मिली महिला की लाश

By

Published : Oct 31, 2020, 8:12 PM IST

बिलासपुर: बेलगहना चौकी के ग्रामीण अंचल छुईहा में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. गांव वालों ने महिला का शव पेड़ के फंदे से झूलते हुए देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी. गांव वालों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजनों ने गुरुवार को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

बेलगहना चौकी के ग्रामीण अंचल छुईहा में 29 साल की महिला ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी है. फिलहाल आत्महत्या के कारण अज्ञात हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. रात होने के कारण फिलहाल पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है.

परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

इस संबंध में बेलगहना पुलिस ने बताया कि छुईहा गांव का निवासी महतु राम बैगा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि छुईहा नाला के पास वेद राम की पत्नी गायत्री बाई यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं ये बात भी निकल कर सामने आ रही है कि गुरुवार को परिजनों ने बेलगहना चौकी पहुंचकर इस महिला के संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसकी तलाश जारी थी.

पढ़ें- कोरिया: प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कारण अज्ञात

प्रदेश में आत्महत्या के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिले से आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही है. कुछ दिनों पहले कोरिया जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र के तरतोरा गांव में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details