छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: 3 व्यपारियों से नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली महिला गिरफ्तार - सिटी कोतवाली बिलासपुर

बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने करीब डेढ़ साल पहले 3 व्यपारियों से करीब 10 लाख 68 हजार रुपये की ठगी की थी.

धोखाधड़ी की आरोपी महिला गिरफ्तार

By

Published : Jun 9, 2020, 10:26 PM IST

बिलासपुर:सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन व्यापारियों से साढ़े दस लाख रुपये की ठगी के मामले में एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज की कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में छानबीन कर महिला को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया है.

महिला ने कृषि विज्ञान केंद्र और सहायता समूह में पार्टनर बनाने और नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसपर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी.

महिला ने दिया था नौकरी दिलाने का झांसा

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले गुरमीत सिंह, कृष्ण कुमार बघेल और नंदकुमार साहू की मुलाकात साल 2017-18 में मोपका क्षेत्र निवासी तरुणी सारथी से हुई थी. उसने खुद को हंसवाहिनी महिला मंडल स्व-सहायता समूह की संचालिका बताया और तीनों व्यापारी को साथ में पार्टनर बनाकर समूह के माध्यम से लाभ कमाने की बात कही. इसके साथ ही महिला ने उन्हें कृषि विज्ञान केंद्र में पार्टनरशिप और नौकरी दिलाने का भी झांसा दिया.

बड़े अधिकारियों से जान-पहचान

महिला ने व्यापारियों से कहा कि उसके बड़े अधिकारियों से जान पहचान भी है. तीनों व्यापारी ने महिला की बातों में आकर महिला का ऑफर स्वीकार लिया और तीनों ने करीब 10 लाख 68 हजार रुपए इक्कठा किए और महिला को सौंप दिए, लेकिन जब डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी उन्हें कोई लाभ नहीं मिला और महिला की ओर से रकम वापस नहीं करने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो, सभी ने सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details