बिलासपुरःतारबाहर थाना क्षेत्र में हुई चोरी के केस का पुलिस ने खुलासा किया है. केस को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को सोने-चांदी के गहनों के साथ गिरफ्तार किया है. बिलासपुर सीएसपी स्नेहिल साहू ने बताया कि चोरी की सूचना के बाद पुलिस की तीन टीम बनाकर जांच की जा रही थी. तीनों टीम को मिली जानकारी और सीसीटीवी की मदद से आरोपी को पकड़ा गया है.
गहनों के साथ चोर गिरफ्तार इंद्रा कॉलोनी के मकान में हुई थी चोरी
तारबाहर पुलिस ने बताया कि अश्वनी कुमार बरगा ने थाने आकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. दुकान मालिक इंद्रा कॉलोनी तारबाहर में रहता है जो अपने परिवार के साथ उज्जैन गया हुआ था. इसी बीच दुकान में काम करने वाले कारीगर ने घर में चोरी होने की सूचना दी. मकान मालिक अब्दुल रशीद खान के वापस आने पर घटना स्थल का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी ली गई. जिसमें 10 लाख रुपये के गहने चोरी होने की जानकारी दी गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने तत्काल पतासाजी करने के निर्देश दिए. इसपर कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया गया.
शातिर चोर है संजय खरे उर्फ कंठा
पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच करने में जुटी थी. फुटेज का बारीकी से निरीक्षण कर संदेही की पतासाजी किया गया. संदेही की पहचान संजय खरे उर्फ कंठा के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने सूत्रों से मदद लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से करीब 10 लाख रुपये के गहने मिले हैं. आरोपी संजय कंठा शातिर चोर है. पहले भी वह चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.