छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः चोरी की 10 लाख रुपये के गहनों के साथ आरोपी गिरफ्तार - सीएसपी स्नेहिल साहू

तारबाहर थाना क्षेत्र में हुई चोरी के केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. चोरी प्रकरण को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिर चोर को सोने-चांदी के गहनों के साथ गिरफ्तार किया है. सीएसपी स्नेहिल साहू ने बताया कि चोरी की एफआईआर दर्ज कर पुलिस की तीन टीम बनाकर जांच की जा रही थी. सीसीटीवी की मदद से चोर तक पहुंचने में पुलिस को सफलाता मिली है.

Vicious thief arrested with stolen 10 lakh ornaments
चोरी की 10 लाख के गहनों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Mar 4, 2021, 9:46 PM IST

बिलासपुरःतारबाहर थाना क्षेत्र में हुई चोरी के केस का पुलिस ने खुलासा किया है. केस को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को सोने-चांदी के गहनों के साथ गिरफ्तार किया है. बिलासपुर सीएसपी स्नेहिल साहू ने बताया कि चोरी की सूचना के बाद पुलिस की तीन टीम बनाकर जांच की जा रही थी. तीनों टीम को मिली जानकारी और सीसीटीवी की मदद से आरोपी को पकड़ा गया है.

गहनों के साथ चोर गिरफ्तार

इंद्रा कॉलोनी के मकान में हुई थी चोरी

तारबाहर पुलिस ने बताया कि अश्वनी कुमार बरगा ने थाने आकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. दुकान मालिक इंद्रा कॉलोनी तारबाहर में रहता है जो अपने परिवार के साथ उज्जैन गया हुआ था. इसी बीच दुकान में काम करने वाले कारीगर ने घर में चोरी होने की सूचना दी. मकान मालिक अब्दुल रशीद खान के वापस आने पर घटना स्थल का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी ली गई. जिसमें 10 लाख रुपये के गहने चोरी होने की जानकारी दी गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने तत्काल पतासाजी करने के निर्देश दिए. इसपर कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया गया.

शातिर चोर है संजय खरे उर्फ कंठा

पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच करने में जुटी थी. फुटेज का बारीकी से निरीक्षण कर संदेही की पतासाजी किया गया. संदेही की पहचान संजय खरे उर्फ कंठा के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने सूत्रों से मदद लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से करीब 10 लाख रुपये के गहने मिले हैं. आरोपी संजय कंठा शातिर चोर है. पहले भी वह चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details