छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: चोरी का आरोपी गिरफ्तार, पड़ोसी ने ही दिया था वारदात को अंजाम

बिलासपुर के रतनपुर में वकील के घर चोरी करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही LED टीवी, टुल्लू पंप सहित अन्य सामान जब्त कर लिया है.

चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार
चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार

By

Published : Jul 15, 2020, 10:02 AM IST

बिलासपुर: रतनपुर पुलिस को वकील के घर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. रेस्ट हाउस के पास बने सूने मकान का फायदा उठाते हुए आरोपी ने अधिवक्ता के घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान आरोपी ने LED टीवी और टुल्लू पंप चुरा लिया था.

पड़ोसी ही निकला आरोपी

चोरी की घटना का पता चलने के बाद वकील ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद रतनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु DSP ललिता मेहर ने टीम के साथ आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि वकील के पड़ोसी ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद उन्होंने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

इससे पहले भी एक बाइक की थी चोरी

इसके अलावा जब उस युवक से अन्य चोरी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने एक बाइक चोरी करने की बात भी कबूल की. जिसके बाद रतनपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से LED टीवी, टुल्लू पंप और बाइक को जब्त कर लिया है.

युवक को न्यायालय में किया गया पेश

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और न्यायालय में पेश किया.

रतनपुर पुलिस ने डीजल चोर गिरोह को पकड़ा

वहीं, रतनपुर पुलिस ने मंगलवार को चोरी का डीजल ट्रकों में सप्लाई करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु DSP ललिता मेहर ने सोमवार रात रतनपुर बाइपास रोड पर छापेमारी की. जहां अजीज खान के घर से पुलिस ने 40 लीटर डीजल बरामद किया है. वहीं मौके से पुलिस ने एक और व्यक्ति को भी पकड़ा है, जिसका नाम रहमान खान है. वह पेंडरवा का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details