बिलासपुर:कोटा विधानसभा बारीडीह गांव में शुक्रवार को 35 साल के एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है मृतक नहाने के लिए तालाब गया था. घटना के दौरान तालाब में कुछ बच्चे वहीं मौजूद थे, जिन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. जिसके बाद गांव में हडकंप मच गया.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना रतनपुर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब में शख्स की तलाश की, कुछ घंटे तलाशी के बाद शख्स के नहीं मिलने पर पुलिस वापस लौट गई. वहीं पुलिस ने दूसरे दिन गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला.
पढ़ें:-कोरबा: गागर नाला में मिला युवक का शव, 3 दिन से था लापता
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 4 बजे एक व्यक्ति गांव के बइगा पारा तालाब में नहाने के लिए गया हुआ था. जहां उसने कपड़ा धोने के बाद नहाने के लिए तालाब में उतरा, लेकिन कुछ देर तक वापस नहीं आया. तालाब के आसपास मौजूद बच्चों ने इसकी जानकारी गांव वालों को दी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच शख्स को तलाश किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण वे लोग नाकाम रहे और दूसरे दिन नाव और गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तालाब में डूबे शख्स का शव मिला. पुलिस ने ग्रामीणों से शव का शिनाख्त कराया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाया है. जिसके बाद पुलिस ने लाश को रतनपुर मरचुरी में भेज दिया है और मामले में केस दर्ज कर शख्स के परिजनों की तलाश की जा रही है.