बिलासपुर:राज्य महिला आयोग ने शुक्रवार को जनसुनवाई का आयोजन किया था. इस सुनवाई में उस वक्त सब हैरान रह गए, जब पूर्व पत्नी से प्रताड़ित एक पुरुष अपनी शिकायत लेकर पहुंचा. जनसुनवाई के दौरान वह फूट-फूटकर रोने लगा. आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने उन्हें किसी महिला के साथ आकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही. इस जनसुनवाई में कुल 20 मामले लगे थे, जिनमें से 16 मामलों पर सुनवाई हुई.
पढ़ें- पूर्व और वर्तमान महिला आयोग की अध्यक्ष के बीच तेज हुई जुबानी जंग
क्या था मामला?
मंगला का रहने वाला संदीप गुप्ता तलाकशुदा है और बेटी की कस्टडी को लेकर मामला कोर्ट में लंबित है. जल्द न्याय मिलने आस में उसने जनसुनवाई में हिस्सा लिया. जनसुनवाई में तोरवा की एक महिला ने भी शिकायत दर्ज कराई. महिला ने बताया कि एक व्यक्ति पिछले 4 साल से डरा-धमकाकर उसका दैहिक शोषण कर रहा है. आयोग की अध्यक्ष ने तोरवा थाने के टीआई परिवेश तिवारी को मामले में कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. पीड़ित महिला मजदूर है. 2016 में कुछ दिनों की मुलाकात के बाद महिला की बेटी को जान से मारने की धमकी देकर तोरवा निवासी नरेश तिवारी उसका 4 साल तक दैहिक शोषण और मारपीट करता रहा. 4 साल बाद मार्च 2020 में वह महिला के जेवर, एटीएम गाड़ी लेकर फरार हो गया.
अध्यक्ष ने दिए कार्रवाई के निर्देश
महिला ने कई बार तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन थाने से हमेशा उसको भगा दिया गया। एक निजी संस्था की मदद से पीड़ित महिला ने आवेदन पेश कर महिला आयोग की जन सुनवाई में हिस्सा लिया. सुनवाई के बाद महिला आयोग अध्यक्ष ने तोरवा थाने के टीआई को महिला के सामने मामले में कार्रवाई करने के निर्देश जारी किया है.