बिलासपुर: मरवाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बुजुर्ग दंपति को सांप ने काट लिया. देर रात सांप के कांटने के बाद इलाज में देर होने के कारण दोनों की मौत हो गई.
कुम्हारी गांव के दंपति चमरू केवट और उसकी पत्नी प्रेम बाई खाने के बाद सो रहे थे. करीब 2 बजे जहरीले सांप ने दोनों को डंस लिया. दंपति ने सुबह कमरे में सांप को देखने के बाद उसे मार डाला. दोनों की हालत बिगड़ने पर घर के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी.