बिलासपुर: रतनपुर थाना अंतर्गत सीपत मार्ग पर गिधौरी मोड़ के पास एक बाइक पुल के नीचे जा गिर गई, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है. फिलहाल घायल युवक को रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
खाई में जा गिरी तेज रफ्तार बाइक, एक युवक की मौत दूसरा घायल - दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी
रतनपुर थाना इलाके के गिधौरी मोड़ के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पुल में जा गिरी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
बता दें कि हादसे के शिकार हुए दोनों युवक रतनपुर स्वीपर मोहल्ले के रहने वाले हैं. इसमें बताया जा रहा है युवक कालीचरण सूर्यवंशी अपने साथी प्रदीप सांडा के साथ कहीं जा रहा था, लेकिन दोनों साथी तेज रफ्तार के जद में आ गए, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई.
घायल की इलाज जारी
बताया जा रहा है कि प्रदीप सांडा बुरी तरह जख्मी हो गया, स्थानीन लोगों ने उसे रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां घायल का इलाज जारी है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.