बिलासपुर: सिरगिट्टी इलाके के कोरमी गांव में नशे के लिए सिरप पीने से अबतक कुल 9 लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों को सिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. लॉकडाउन में शराब नहीं मिलने से कई लोग नशे के लिए सिरप या अन्य दवाईयों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
सिरप पीने से 9 लोगों की मौत अबतक 9 लोगों की मौत
सिरप पीने से दो लोगों की हालत काफी गंभीर थी, जिसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई है. अब तक कुल 9 लोगों की मौत सिरप पीने से हो चुकी है. शुरुआती जांच में ये पता चला कि ग्रामीणों ने नशे के लिए किसी सिरप का सेवन किया था. जिससे इनकी तबीयत काफी बिगड़ गई और देखते ही देखते पहले 4 तो बाद में 2 और फिर से लोगों ने दम तोड़ दिया. शाम होते होते एक और शख्य की मौत हो गई. कुल 9 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में 4 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. कई और लोग गंभीर हैं, जिन्हें जिले के सिम्स और अपोलो में भर्ती कराया गया है.
धरमलाल कौशिक, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़ मृतक युवकों के नाम
कमलेश धुरी
राजेश धुरी
अक्षय धुरी
समारू धुरी
गोवर्धन धुरी
बाकी के नाम सामने नहीं आए हैं.
अभी-अभी (गुरुवार शाम) गोवर्धन धुरी की भी सिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. 4 लोगों की स्थिति अब भी है काफी गंभीर बताई जा रही है.
गांव में लगा है स्वास्थ्य विभाग का कैंप
घटना के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप लगाकर लोगों की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इस सिरप में हाई अल्कोहल की मात्रा होने के चलते लोग इसका उपयोग नशे के लिए कर रहे थे. मरने वालों में ज्यादातर एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. बिलासपुर एएसपी उमेश कश्यप के मुताबिक पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ग्रामीणों को ये सिरप कहां से मिली और ग्रामीण कब से इसका सेवन कर रहे थे. गांव के कुछ लोगों के मुताबिक, जिन युवकों की मौत इस सिरप के सेवन से हुई है, उनमें से ज्यादातर शराब पीते थे. लॉकडाउन के चलते प्रदेश में शराब की दुकानें बंद हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि शराब के विकल्प के तौर पर ही इन लोगों ने सिरप का इस्तेमाल किया होगा.
लगातार बढ़ता मौतों का आंकड़ा: बिलासपुर में नशे के लिए सिरप पीने से 8 लोगों की मौत
कोरमी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
घटना के बाद छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरमी गांव में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हैं. इधर, प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को ये जानकारी मिली है कि, गांव के ही एक होम्योपैथी डॉक्टर से युवकों को सिरप मिली थी. जिसका उपयोग सर्दी खांसी के लिए किया जाता है. जिसे युवकों ने नशे के लिए पानी में मिलाकर पी लिया था. बताया जा रहा है सिरप का अधिक डोज में सेवन के कारण उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद बुधवार देर रात को सबसे पहले 4 युवकों की मौत हो गई. फिर अगले दिन आज (गुरुवार) और 4 युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कुछ देर बाद 2 लोगों की मौत होने की खबर आई. अब एक और युवक गोवर्धन धुरी की भी मौत की खबर आ रही है.