छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में मिले कोरोना के 9 मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप - COVID 19 UPDATE

बिलासपुर में कोरोना एक बार फिर लौट आया है. बता दें कि जिले में रविवार को कोरोना के 9 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कोरोना मरीजों की बढ़ती रफ्तार को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

Corona speed up in Bilaspur
बिलासपुर में फिर मिले कोरोना के नए मरीज

By

Published : Jun 29, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 4:32 PM IST

बिलासपुर:जिले में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. रविवार को कोरोना के 9 पॉजिटिव केस मिले थे जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. राहत की बात यह है कि इनमें से कोई भी मरीज क्रिटिकल स्टेज में नहीं हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी सभी मरीजों के जल्द ही ठीक होने की उम्मीद जता रहे हैं.

बिलासपुर में कोरोना की रफ्तार तेज

रविवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिले में एक्टिव केसों की 10 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. इससे पहले ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि अब जिले में यह आंकड़ा शून्य हो जाएगा, लेकिन एक साथ 9 मरीजों के मिलने से स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. बता दें कि बिलासपुर में अब तक कोरोना के 182 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 170 लोगों पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. जबकि जिले में कोरोना से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बिलासपुर में अब तक 10 हजार 345 रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं.

यहां मिले कोरोना के सबसे ज्यादा केस

अब तक मिले पॉजिटिव केसों में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मस्तूरी,तखतपुर और बिल्हा से मरीज मिले हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग से बार-बार यह इंडिकेशन मिल रहा है कि बहुप्रतीक्षित कोरोना टेस्ट लैब जल्द अस्तित्व में आ जाएगा. तैयार होने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है और जल्द यह सुविधा लोगों को मिलने वाली है. टेस्ट लैब के अस्तित्व में आते ही संभाग में कोरोना जांच की प्रक्रिया में तेजी आएगी और रायपुर पर निर्भरता खत्म हो जाएगी. बताया जा रहा है कि टेस्ट लैब में रोजाना तकरीबन 24 से ज्यादा टेस्ट रिपोर्ट आएगी, जिससे कोरोना पर नियंत्रण जल्दी हो पाएगा.

पढ़ें:COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस 619, कुल मरीज 2,694

वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 2600 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं,जिनमें से 2000 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं रविवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 600 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पताल में जारी है. कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jun 29, 2020, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details