छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: राजीव भवन का शिलान्यास पर विरोध जताने वाले भाजपा पार्षद समेत 9 गिरफ्तार

बिलासपुर में राजीव भवन (कांग्रेस कार्यालय) के लिए भूमि पूजन का विरोध करने बीजेपी के पार्षद सहित बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे थे. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Foundation stone of Rajiv Bhavan in Bilaspur
राजीव भवन का हुआ शिलान्यास

By

Published : Aug 20, 2020, 10:36 PM IST

बिलासपुर:जिले में गुरुवार को नए कांग्रेस भवन की नींव रखी गई. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित राज्य सरकार के मंत्रियों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम नए राजीव भवन का शिलान्यास किया गया.

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताया. कांग्रेस भवन की नींव रखने के पहले विधि विधान से पूजापाठ कर कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में भूमिपूजन किया गया, जिसके बाद राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी पदाधिकारियों और कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं को संबेधित किया. राहुल गांधी ने राजीव भवन को आम जनता को सपर्पित करने की बात कही.

पार्षद सहित 9 गिरफ्तार

नए कांग्रेस भवन के भूमि पूजन का विरोध कर रही बीजेपी एक बार फिर इसके विरोध में कार्यक्रम स्थल पहुंची, जहां स्थानीय पार्षद सहित 9 भाजपा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग कर अपने फायदे के लिए सामुदायिक उपयोग की भूमि पर कब्जा कर रही है.

भ्रमित करने में लगी भाजपा

भाजपा के विरोध जताने पर कांग्रेस नेताओं कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. ऐसे में कुछ भी औचित्यहीन आरोप लगाकर बीजेपी लोगों को भ्रमित करने में लगी है.

22 जिलों में हुआ राजीव भवन का शिलान्यास

बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय 'राजीव भवन' का एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास से भूमिपूजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details