बिलासपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के साथ ही संदेहियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग विदेश के आए लोगों पर पूरी नजर बनाए हुए है. विभाग लगातार ऐसे लोगों की जानकारी लेकर उन्हें होम आइसोलेट कर रहा है.
जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो शहरी क्षेत्रों में अब तक तकरीबन 853 लोगों को ट्रेस किया गया है, इनमें विदेश और दूसरे राज्यों से आए हुए लोग शामिल हैं. इन सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. ग्रामीण क्षेत्र की अगर बात करें तो यहां 3 हजार लोग ऐसे हैं, जो दूसरे शहरों से आए हैं. इनमें से 700 लोग होम आइसोलेट किए गए है.