बिलासपुर:करोना महामारी के कारण लगातार ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है. एसईसीआर (SECR) ने 3 जून से 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. पूरे जून माह में बिलासपुर-डोंगरगढ़ (Bilaspur to Dongargarh), गोंदिया-झारसुगुड़ा (Gondia to Jharsuguda) और डोंगरगढ़-रायपुर (Dongargarh to Raipur) समेत 8 गाड़ियां नहीं चलेगी. ट्रेन के रद्द (train cancel) होने से इस रूट में सफर करने वाले छोटे स्टेशन के यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी होगी. कोविड-19 की दूसरी लहर की रोकथाम के मद्देनजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत चलने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन रद्द किया गया है.
3 मई से 30 जून तक 8 पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी. पहले ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में नाम मात्र पैसेंजर ट्रेन (passenger train) चल रही है. कम दूरी से यात्रियों को ट्रेन की बजाय एक बार फिर सड़क मार्ग से सफर करना होगा.
श्रमिक परिवार से 35 हजार की लूट, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
इन ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द
- गाड़ी संख्या 08119, इतवारी-छिंदवाड़ा, दैनिक पैसेंजर स्पेशल दिनांक 03 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 08120, छिंदवाड़ा-इतवारी, दैनिक पैसेंजर स्पेशल दिनांक 03 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 08705, रायपुर-डोंगरगढ़, दैनिक मेमू स्पेशल दिनांक 03 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 08706, डोंगरगढ़-बिलासपुर, दैनिक मेमू स्पेशल दिनांक 03 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 08709, रायपुर-डोंगरगढ़, दैनिक मेमू स्पेशल दिनांक 03 जून से 29 जून 2021 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 08710, डोंगरगढ़-रायपुर, दैनिक मेमू स्पेशल दिनांक 04 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 08861, गोंदिया-झारसुगुड़ा, दैनिक मेमू स्पेशल दिनांक 03 जून से 29 जून 2021 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 08862, झारसुगुड़ा-गोंदिया, दैनिक मेमू स्पेशल दिनांक 04 जून से 30 जून 2021 तक रद्द रहेगी.