छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: केंद्रीय जेल में मिले 29 कोरोना पॉजिटिव, जिले में कुल 72 कोरोना मरीजों की पहचान - छत्तीसगढ़ न्यूज

बिलासपुर में सोमवार को फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. एक ही दिन में जिले में अब तक 72 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जिनमें केंद्रीय जेल में सोमवार को कुल कोरोना के 29 मरीजों की पहचान हुई है.जिनमे 7 प्रहरी हैं, जो संक्रमित कैदी के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं, तो वहीं 22 कैदियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

72-corona-infected-patients-identified-in-bilaspur
केंद्रीय जेल में मिले 29 कोरोना मरीज

By

Published : Jul 28, 2020, 4:57 AM IST

Updated : Jul 28, 2020, 10:00 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण के मामले में बिल्कुल घिरा हुआ नजर आ रहा है. प्रदेश में हर रोज आंकड़ा 200 के पार जा रहा है. प्रदेश में सोमवार को कुल नए 267 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिसमें जिला रायपुर 88 संक्रमितों के साथ पहले पायदान पर है, तो वहीं बिलासपुर 72 मरीजों के साथ दूसरे पायदान पर है.

बिलासपुर जिले में सोमवार को फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. एक ही दिन में जिले में अब तक 72 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जिनमें बिलासपुर शहर से 45, चकरभाठा क्षेत्र से 3, मस्तूरी क्षेत्र से 20, बिल्हा क्षेत्र से 3 और कोटा क्षेत्र से 1 संक्रमित पाए गए हैं. इन मरीजों में से अकेले बिलासपुर केंद्रीय जेल से ही 29 मरीज हैं. इनमें से 7 जेल प्रहरी और 22 कैदी है.

बिलासपुर में 72 कोरोना संक्रमितों की पहचान

बिलासपुर में स्थित केंद्रीय जेल में सोमवार को कुल कोरोना के 29 मरीजों की पहचान हुई है.जिनमे 7 प्रहरी हैं, जो संक्रमित कैदी के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं, तो वहीं 22 कैदियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि पाए गए नए संक्रमितों में हाईकोर्ट के 3 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव हैं. एक साथ सामने आए 72 कोरोना संक्रमितों में एक महिला डॉक्टर भी शामिल हैं.

सोमवार को कुल 245 नए कोरोना मरीजों की पहचान

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सोमवार को कुल 245 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 228 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए है. प्रदेश में कोरोना से 2 और मौत हुई है, मौत का आंकड़ा बढ़कर 45 हो गया है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2,646 है.

Last Updated : Jul 28, 2020, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details