बिलासपुर: सरकंडा पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह में दो युवती और चार युवक शामिल हैं. इस गिरोह ने अब तक कई लोगों को अपना शिकार बनाया है.
पढ़े: बिलासपुर: नाबालिग को ब्लैकमेल कर अनाचार करने वाला थर्ड जेंडर गिरफ्तार
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस केस में पुलिस के एक आरक्षक के भी शामिल होने की खबर मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर चैट करते थे और बाद में दोस्ती करने के बहाने उनका अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए वसूल लिया करते थे.