बिलासपुर: शहर के बहतराई स्टेडियम में राष्ट्रीय बेसबॉल शालेय प्रतियोगिता का शानदार और भव्य आगाज हुआ. प्रतियोगिता में 11 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. 11 राज्यों से आए करीब 400 खिलाड़ी बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में अपना जलवा दिखाएंगे. खेल का आयोजन मंगलवार से शुरु हुआ है. आयोजन के पहले दिन बिलासपुर से विधायक अमर अग्रवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. सभी 11 राज्यों से जो टीमें आई हैं उसमें सबसे ज्यादा संख्या बालिकाओं की है. बेसबॉल को लेकर जिस तरह से क्रेज लड़कियों में बढ़ रहा है वो खेल और खिलाड़ियों दोनों के लिए बेहतरीन है.
बिलासपुर में 67वीं नेशनल स्कूल बेसबॉल गेम्स का हुआ शानदार आयोजन - organized in Bilaspur
बिलासपुर में 67वीं नेशनल स्कूल बेसबॉल गेम्स का मंगलवार को शानदार आगाज हुआ. प्रतियोगिता में 11 राज्यों के करीब 400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. आयोजन के पहले दिन खिलाड़ियों का बहतराई स्टेडियम में जोरदार स्वागत हुआ.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 2, 2024, 9:39 PM IST
न्यायधानी बिलासपुर के मेजबानी मिलना गर्व की बात: आयोजन के पहले दिन स्टेडियम में खिलाड़ियों के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. बालिका वर्ग में पहला मैच खेल गया जिसमें छत्तीसगढ़ और गुजरात की टीमें आमने सामने थी. बालिका और बालक वर्ग के लिए मैदान को दो हिस्सों में बांटा गया. मैदान के एक हिस्से में बालिका वर्ग के खेल हो रहे हैं तो दूसरी ओर बालक वर्ग का खेल चल रहा है. पहले दिन सुबह 6 बजे से मैचों का आगाज हो गया जो शाम पांच बजे तक चला. मैच में इस बार खेल में मान्यता प्राप्त खिलाड़ी रहे रेफरी और कोच खेल की बारिकियों को देख रहे हैं और निर्णय ले रहे हैं.
बेसबॉल के खेल में लड़कियों का दबदबा: दिल्ली से आई बेसबॉल टीम की खिलाड़ियों ने कहा कि वो इस खेल को काफी पंसद करती हैं. यूरोप में जरूर इस खेल का क्रेज ज्यादा है लेकिन अब भारत में भी इस खेल का क्रेज बढ़ता जा रहा है. कई खिलाड़ियों ने कहा कि वो क्रिकेट से रुचि रखती थी लेकिन धीरे धीरे उनका झुकाव बेसबॉल गेम की तरफ हुआ और वो इस खेल में आ गईं. क्रिकेट जिस तरह से कॉमर्शियल खेल बन गया है उसी तरह एक दिन बेसबॉल गेम भी अपनी बुलंदियों पर होगा. बाहर से आए खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़िया अंदाज में हुए स्वागत को खूब सराहा.