बिलासपुरःसाइबर अपराध के बढ़ते मामले को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. फिर भी लोग ठगों के झांसे में फंस जा रहे हैं. मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक बार फिर साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठाग ने पीड़ित से करीब 64 हजार रुपए की ठगी की है. मामले में पीड़ित खगेश कुमार साहू मस्तूरी थाने में केस दर्ज कराया है.
फर्जी आईडी बनाकर 64 हजार रुपए की ठगी फर्जी फेसबुक आईडी से साइबर ठगी
पीड़ित मस्तूरी थाना क्षेत्र के खैरा गांव का रहने वाला है. पीड़ित ने बताया कि उनके गांव के ही सागर सिंह राज नाम के व्यक्ति का फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था. जिसमें ठग ने ऐप से पैसा भेजने से राशि दोगुनी होने का लालच दिया था. ठग के बहकावे में आकर पीड़ित ने पहले उसे 50 रुपए भेजा, जिस पर ठग ने पहली बार तो उसे 100 रुपए वापस भेजा दिया.
जशपुर: मोबाइल बैकिंग के जरिए 7 लाख रुपये की ठगी
मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज
पैसे दोगुना पाकर पीड़ित ने उसे कई पैसे भेजे. ठग ने धीरे-धीरे कर कुल 64 हजार रुपए ठग लिए. जब पैसे वापस नहीं मिले तो उसे शक हुआ. जब तक उसे समझ आया काफी देर हो चुकी थी. खगेश कुमार साहू तब तक ठगी का शिकार हो चुका था. मामले में खगेश ने मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज कराया है.
साइबर ठगी का अनोखा मामला
मस्तूरी थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने बताया कि खैरा गांव निवासी खगेश कुमार साहू ने ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद जांच की जा रही है. विवेचना के दौरान पता चला है कि आरोपी सागर सिंह का फेसबुक आईडी हैक कर लिया गया है. जिसकी सूचना सागर सिंह ने अपने फेसबुक आईडी पर दी थी. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.