बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने एक बार फिर कोहराम मचाया है. राजधानी के बाद अब न्यायधानी बिलासपुर में भी कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में शनिवार को सबसे ज्यादा बिलासपुर जिले में कोरोना के 64 मरीज डिटेक्ट हुए हैं. बिलासपुर जिला कोरोना के मामले में लगातार संवेदनशील बना हुआ है.
बिलासपुर के अलावा कांकेर से 45, रायपुर से 25, बीजापुर से 18, दुर्ग से 18, बस्तर से 11, जांजगीर से 11, रायगढ़ से 7, नारायणपुर से 7, कोरिया से 6, सुकमा से 4, सरगुजा से 4, बेमेतरा से 3, कवर्धा से 3, कोंडागांव से 3, दंतेवाड़ा से 3, धमतरी से 2, बलौदाबाजार से 2, जशपुर से 2 और दूसरे राज्य के 2 मरीजों के साथ राजनांदगांव से एक, कोरबा और बलरामपुर से एक-एक नए मरीज की पहचान हुई है.
बिलासपुर में एक्टिव केसों की संख्या हुई 162
बिलासपुर जिले में शनिवार को सबसे ज्यादा 64 मरीजों की पहचान हुई. जिसमें शहरी क्षेत्र के 6 पुरुष और 4 महिला सहित कुल 10 मरीज हैं. वहीं बिल्हा क्षेत्र से 13 और सबसे ज्यादा मस्तूरी क्षेत्र से 39 मरीज शामिल हैं. बिलासपुर में मिले 10 नए मरीजों में जूनी लाइन क्षेत्र, सरकंडा एरिया, देवनन्दन नगर सहित शहर के अन्य इलाकों के लोग शामिल हैं. बिलासपुर में अब तक कोरोना के 431 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें से 267 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं शुक्रवार और शनिवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 162 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. वहीं कोरोना से अब तक जिले में 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें:COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना का विस्फोट, एक दिन में मिले 243 मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना के 5,246 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3,655 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं शुक्रवार और शनिवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 1,560 से ज्यादा हो गई है.0 जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पताल में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.