बिलासपुर:जिले में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रोजाना ब्लैक फंगस के नए मरीज सिम्स (CIMS) में भर्ती हो रहे हैं. जिले में कई ऐसे मरीज हैं जिन्हें ब्लैक फंगस से संक्रमित होने का पता नहीं चल पा रहा है. जिसके कारण मरीज इसे मामूली दर्द और इन्फेक्शन समझ कर इसका इलाज करा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोरबा से सामने आया. जहां 61 वर्षीय बुजुर्ग को नाक के पास कई दिनों से दर्द था. जानकारी के अभाव में बुजुर्ग उसे उसे मामूली दर्द समझ रही थी. लेकिन कुछ दिन बाद चेहरे में सूजन होने के कारण दर्द बढ़ता गया. जिसके बाद डॉक्टर से जांच करवाने के बाद पता चला कि बुजुर्ग ब्लैक फंगस का शिकार हो गई है. जिसके बाद उसे बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया.
बलरामपुर में मिला एक और ब्लैक फंगस का मरीज, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी
मरीज आर्थिक रूप से कमजोर