छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: 6 साल के बच्चे को कार ने कुचला, मौके पर हुई मौत - ratanpur road accident

बिलासपुर के रतनपुर में 6 साल के मासूम बच्चे को कार ने कुचल दिया. जिससे बच्चे की मौके पर मौत हो गई.

ratanpur six year old boy died
रतनपुर में सड़क हादसे में 6 साल के बच्चे की मौत

By

Published : Sep 14, 2020, 8:55 PM IST

बिलासपुर:रतनपुर थाना के बारीडीह ग्राम में अपने मामा के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे 6 साल के मासूम बच्चे को चार पहिया वाहन ने कुचल दिया. जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि बारीडीह गांव में बच्चा अपने मामा के घर छठी कार्यक्रम में शामिल होने आया था. वह अपने मामा के घर के सामने गली में खेल रहा था कि तभी वहां से गुजर रहे कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

पढ़ें- राजनांदगांव: सड़क पर बैठे मवेशी से टकराकर बाइक सवार घायल

लगातार बढ़ रहे हैं सड़क हादसे

इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. जिस घर में कुछ पल पहले छठी के कार्यक्रम की खुशी बिखर रही थी, वहीं इस घटना के बाद मातम पसर गया. बता दें कि इन दिनों लगातार रोड एक्सीडेंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही कोरबा में सड़क हादसे में एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गई है. वहीं रायगढ़ में भी कोयले से भरी ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी थी, जिससे दंपति की मौके पर मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details