बिलासपुर: कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रखा है. तखतपुर में कोरोना वायरस की समस्या रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगातार दूसरे दिन एक छह साल के बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है.
उसलापुर के बाद मंगलवार को कपसिया कला गनियारी के पास गांव में रहने वाले छह साल के बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जानकारी के अनुसार बच्चा अपने माता-पिता के साथ हैदराबाद से आया था. बिल्हा में बच्चे की बुआ का घर है, जहां वो कुछ दिन के लिए रुक गया था.
बच्चे को रायपुर AIIMS मे भर्ती
स्वास्थ विभाग ने 17 जुलाई को बच्चे की बुआ के घर बिल्हा में सैंपल लिया. सैंपल लेने के बाद बच्चा अपने घर कपसीया चला गया. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बच्चे को AIIMS रायपुर में भर्ती कराया गया है. वहीं परिवार का भी सैंपल लिया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ कोरोना वायरस अपडेट
सोमवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 173 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 169 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हजार 598 हो गई है. जिसमें से 3 हजार 994 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में अब कुल 1 हजार 626 एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से कुल 28 लोगों की मौत हो चुकी है.