छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: बाइक चोरी के आरोप में 6 गिरफ्तार, 4 नाबालिग भी शामिल

बिलासपुर पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 4 नाबालिग भी शामिल हैं. आरोपियों से 15 बाइक भी बरामद की गई है.

6-thieves-including-4-minors-were-arrested
15 मोटरसाइकिल बरामद

By

Published : Jul 18, 2020, 2:48 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 11:27 AM IST

बिलासपुर: शहर में लगातार हो रही वाहनों की चोरी के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चार नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 15 मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं. पुलिस इस कार्रवाई को काफी अहम मान रही है. पुलिस का कहना है कि शहर में हो रही चोरी की घटनाओं पर इससे कुछ हद तक लगाम लगेगी.

दरअसल शहर में अलग-अलग जगहों से लगातार दोपहिया वाहनों की चोरियों की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस को मिल रही थी. पुलिस ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए शहर के अलग-अलग जगह पर चेकिंग शुरू की थी. लगातार शहर में जांच की जा रही थी. इसी बीच पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है.

बाइक चोरी के आरोप में 6 गिरफ्तार

दरअसल 16 जुलाई की सुबह सिटी कोतवाली के पास बिलासा चौक पर 3 बाइक पर दो-दो व्यक्ति सवार होकर आ रहे थे. किसी भी गाड़ी पर नंबर नहीं लिखा हुआ था. पुलिस को उन पर शक हुआ, जिसके बाद उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी के जुर्म को कबूल कर लिया. गिरफ्त में आए आरोपियों में 4 नाबालिग शामिल हैं. आरोपियों ने बिलासपुर के अलग-अलग लोकेशन से 15 बाइक चोरी करने का खुलासा किया है.

पढ़ें: चोरी की 4 बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, दूसरे राज्यों में देता था वारदात को अंजाम

बता दें कि हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़े हैं, लेकिन पुलिस भी तेजी से कार्रवाई कर रही है. मनेंद्रगढ़ पुलिस ने भी दो युवकों को चोरी की बाइक बेचते हुए पकड़ा है. उनके पास से 4 चोरी की बाइक बरामद की गई है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details