बिलासपुर:पुरानी रंजिश में युवक की हत्या कर फरार हुए एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तोरवा थाना क्षेत्र के चुचुहियापारा अंडरब्रिज के पास, 13 जून की रात पुरानी रंजिश में आयुष यादव और अजय के बीच विवाद हुआ था. इसमें बताया जा रहा है कि आयुष पहले अपने दोस्तों के साथ मिलकर अजय से हाथापाई कर रहा था, इसी बीच देखते ही देखते हाथापाई मारपीट में बदल गया, आयुष ने अजय पर चाकू से हमला कर दिया.
दोनों को लड़ते देख, राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को, जिसके बाद तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अजय को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के दौरान अजय को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. मुखबिर की सूचना पर जयराम नगर में छिपे नाबालिग सहित आरोपी आयुष यादव, सागर तिवारी, अमित भगत, राहुल सिंह और रोहित राज को गिरफ्तार किया है.
24 घंटे बाद भी नहीं मिला बीजेपी नेता शिवचरण काशी का सुराग, हत्या की आशंका