बिलासपुर: बिलासपुर: तखतपुर नगर पालिका परिषद के 15 वार्डों के लिए मतदान जारी है. सुबह से ही मतदाता मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं सुरक्षा के लिहाज से जो इंतजाम किए गए हैं, वो सिर्फ खानापूर्ति थी.
तखतपुर के मतदान केंद्रों पर दिखी लचर व्यवस्था, 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान - मतदान केंद्रों पर दिखा लचर व्यवस्थाएं
तखतपुर विधानसभा के नगर पालिका परिषद के 15 वार्डों में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम नहीं थे, साथ ही मतदान केंद्रों में लापरवाही का सबब देखने को मिला.
वहीं नगर के 15 वार्डों में सरकार की ओर से मतदाताओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन मतदाताओं को किसी तरह का लाभ नहीं मिला. दिव्यांग मतदाताओं को सहायता नहीं मिल पाई. वहीं मतदान को लेकर सदर बाजार मिडिल स्कूल इलाके में मतदाताओं में उत्साह का माहौल है.
50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
बता दें कि नगर के वार्डों में बने मतदान केंद्रों पर पुलिस व्यवस्था सिर्फ कागज के तौर पर दिख रही थी. वहीं दूसरी ओर दिव्यांग लोगों के लिए व्यवस्था तो थी, लेकिन समय से यह सुविधा उपलब्ध नहीं होने से बुजुर्गों को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था. बताया जा रहा है कि अबतक 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो गया है.