बिलासपुर:ज्वेलरी दुकान में लूट की कोशिश और फायरिंग के केस में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी को गोली चलने की घटना से पूरा शहर दहल उठा था. उसलापुर नेचरसिटी के पास घटना हुई थी. मुख्यमार्ग पर स्थित सतीश्री ज्वेलर्स में कुछ अज्ञात लोग पहुंचे थे. बंदूक की नोंक पर संचालक से लूट की कोशिश की गई थी. सीसीटीवी पर घटना रिकॉर्ड हुई थी. पकड़े गए पांचों आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं.
वारदात के बाद साइबर सेल और पुलिस की विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की खोजबीन की जा रही थी. जांच दौरान पुलिस को पता चला की वारदात में झारखंड के एक गिरोह का हाथ है. पुलिस की एक टीम झारखंड के लिए रवाना हुई. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.