बिलासपुर:रायपुर से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला जाने के लिए 48 मजदूर पैदल चलकर बुधवार को रतनपुर पहुंचे. वे भूखे-प्यासे यहां तक पहुंचे थे. इसकी जानकारी लगते ही रतनपुर पुलिस और नगरपालिका ने मजदूरों के लिए महामाया मंदिर ट्रस्ट रतनपुर से भोजन की व्यवस्था करवाई. जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर गुरुवार को पैदल ही अनूपपुर जाएंगे.
मजदूरों ने बताया कि रायपुर से 14 अप्रैल को 12 लोग पैदल अनूपपुर जाने के लिए निकले थे, जो बुधवार शाम को रतनपुर के महामाया चौक पहुंचे. ये लोग रायपुर में मजदूरी करते हैं. इसी तरह 36 मजदूर रायपुर से अनूपपुर जाने के लिए 13 अप्रैल को निकले थे, ये भी बुधवार शाम को ही रतनपुर के महामाया चौक पहुंचे. उन्होंने बताया कि वे लोग रायपुर के अतुल प्लाई बोर्ड कंपनी में काम करते हैं.