बिलासपुर:चकरभाटा थाना क्षेत्र के बिल्हा, हिर्री में चोरों का गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है. चोर इसके पहले अक्सर राशन दुकानों को अपना निशाना बनाते थे. कई सरकारी राशन दुकानों से चावल पार कर रहे थे. अब हाल ही में चोर बिल्हा के पोंसरी धान खरीदी केंद्र से धान लेकर रफूचक्कर हो गए. चोर पिकअप से आए थे. खरीदी केंद्र से लगभग 45 बोरी धान लेकर भाग गए.
पढ़ें: बलौदा बाजार: खरीदी के बाद धान जाम होने से समितियां परेशान
धान खरीदी केंद्र के प्रभारी धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि चोर गिरोह अचानक पहुंचा और धान की बोरियों को पिकअप में भरने लगे. तभी सुबह सैर पर निकले गांव के एक युवक ने गिरोह की करतूत को देखकर शोर मचाया. गिरोह के सदस्यों ने युवक पर पथराव कर दिया. किसी तरह युवक शोर मचाते हुए गांव पहुंचा. तब तक मौके पर चौकीदार भी पहुंच गया था.
पढ़ें: टोकन नहीं काटा तो ग्रामीण ने कर दी कंप्यूटर ऑपरेटर की हत्या