छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मां महामाया की नगरी रतनपुर में मिले 43 नए कोरोना मरीज - मां महामाया की नगरी रतनपुर

मां महामाया की नगरी रतनपुर में कोरोना के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को 86 कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें 43 पॉजिटिव मरीज मिले.

43 new corona patients found in Ratanpur
रतनपुर में मिले 43 नए कोरोना मरीज

By

Published : Apr 18, 2021, 8:30 AM IST

Updated : Apr 18, 2021, 12:44 PM IST

बिलासपुर:रतनपुर में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है. रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 86 एंटीजन टेस्ट हुए जिसमें 43 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने की अपील की है. मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधुलिका सिंह ने पात्र लोगों से टीका लगाने की भी अपील की है.

रतनपुर में मिले 43 नए कोरोना मरीज

बिलासपुर जिले में लॉकडाउन जारी है. जिले के हर नगर कस्बों के लोगों से घर पर रहने की अपील की गई है. प्रशासन भी इस लॉकडाउन को सफल बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है. ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. धार्मिक नगरी रतनपुर में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आई है. पिछले 10 से 15 दिन से रोजाना 25 से 30 कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जो स्वास्थ्य अमले के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

राज्यपाल ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सतर्कता बरतने की अपील की

कोविड नियमों का पालन करने की अपील

रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. अविनाश सिंह ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि घर में रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोविड गाइडलाइन का पालन करें. उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण नजर आते ही तुरंत जांच कराएं.

Last Updated : Apr 18, 2021, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details