छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में जुटे 40 कुलपति, उच्च शिक्षा पर किया मंथन - bilaspur news

बिलासपुर में आयोजित सम्मेलन में 40 यूनिवर्सिटी के कुलपति पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उच्च शिक्षा व्यव्स्था को बेहतर बनाने के लिए मंथन किया.

40 यूनिवर्सिटी के कुलपति पहुंचे अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय

By

Published : Nov 25, 2019, 9:04 PM IST

बिलासपुर : भारतीय विश्वविद्यालय संघ के बैनर तले कुलपति सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में 40 यूनिवर्सिटी के कुलपति पहुंचे. इस सम्मेलन की शुरुआत सोमवार को हुई जबकि इसका समापन मंगलवार को होगा. इसमें देशभर से आए विद्वानों ने भारतीय उच्च शिक्षा में बेहतर पहुंच और शासन सुधार विषय पर अपनी-अपनी राय रखी.

40 यूनिवर्सिटी के कुलपति पहुंचे अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय

मुख्य अतिथि के तौर पर यूनिवर्सिटी पहुंचे प्रदेश के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त ने संबोधन में क्वालिटी एजुकेशन पर सबसे ज्यादा फोकस करने की बात कही. पूर्व राज्यपाल ने यह भी कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए, जिसमें इनोवेशन और इन्वेंशन भरपूर हो, ताकि हम आगामी सैकड़ों वर्षों तक इसका फायदा उठा सकें.

पढ़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र

पूर्व राज्यपाल ने जरूरतमंद छात्रों को निशुल्क शिक्षा और समर्थ छात्रों से शुल्क लेने की बात कही. साथ ही प्रोफेसर यशपाल की रिपोर्ट को लागू करने पर भी बल दिया. मंगलवार को इस सम्मेलन के समापन सत्र में प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके मुख्य अतिथि रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details