बिलासपुर : भारतीय विश्वविद्यालय संघ के बैनर तले कुलपति सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में 40 यूनिवर्सिटी के कुलपति पहुंचे. इस सम्मेलन की शुरुआत सोमवार को हुई जबकि इसका समापन मंगलवार को होगा. इसमें देशभर से आए विद्वानों ने भारतीय उच्च शिक्षा में बेहतर पहुंच और शासन सुधार विषय पर अपनी-अपनी राय रखी.
मुख्य अतिथि के तौर पर यूनिवर्सिटी पहुंचे प्रदेश के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त ने संबोधन में क्वालिटी एजुकेशन पर सबसे ज्यादा फोकस करने की बात कही. पूर्व राज्यपाल ने यह भी कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए, जिसमें इनोवेशन और इन्वेंशन भरपूर हो, ताकि हम आगामी सैकड़ों वर्षों तक इसका फायदा उठा सकें.